प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीहरि गोधाम खरोरा में गोवर्धन पूजा मनाया

जिला रायपुर के तिल्दा ब्लॉक तहसील खरोरा में छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले संयुक्त संघ कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एवं गौ सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी ने आज श्री हरि टीम एनिमल केयर रेस्क्यू सेंटर गोधाम में गौमाता को पूजा करके फिर सभी गौ माता को फल खिलाकर साथ ही उपचार करके गोवर्धन पूजा किया गया । उपचार करने में सहयोगी के रूप में पलक राजपूत ने सहयोग किया जो अभी फिलहाल वेटनरी पालिटेक्निक महासमुंद में पढ़ाई में है जो अंतिम वर्ष में है । राजपूत जी तिल्दा ब्लाक के ग्राम छतौद से है और तिल्दा क्षेत्र में घुमंतू पशु का उपचार निस्वार्थ भाव से करते आ रहे है । श्रीहरि टीम एनिमल रेस्क्यू सेंटर गोधाम केसला (खरोरा )के संचालक श्री रिंकू बग्गा जी के अलावा अनुराग अग्रवाल जी आरती देवांगन जी भगवती देवांगन जी वासु देवांगन जी संजय देवांगन जी और विशेष रूप से यहां पर यादव जी लोग जो मुख्य रूप से इस गोधाम को चला रहे हैं। वैसे बहुत से युवा साथी हैं जो गोधाम को सेवा दे रहे हैं । आसपास 25 से 30 किलोमीटर तक एक्सीडेंटल हुए गौ माता को उनकी गाड़ी सेवा के लिए तैयार रहते हैं उनको लाकर निस्वार्थ भाव से सेवा किया जाता है और उपचार किया जाता है। श्री हरि संस्था के द्वारा चिकित्सक भी रखा गया है जिनके द्वारा घायल हुए को उपचार किया जाता है । राजपूत जी ने भी बताया कि इस तरह की सेवा बहुत कम देखने को मिलता है आज गौ माता की सेवा जिस तरह से श्री हरि गोधाम के द्वारा किया जा रहा है वह अति प्रशंसनीय है इस तरह की सेवा को जरूर शासन प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग करे । यह सेवा कार्य पूरे जन सहयोग से ही यह कार्य किया जा रहा है । आज श्री हरि गोधाम में बाहर से बहुत संख्या में लोग आए थे जिन्हें श्री हरि गोधाम की ओर से सबको भोजन प्रसाद का व्यवस्था कराया गया था । जिन्हें हम सभी ने भोजन ग्रहण किया। मैं इस श्री हरि गोधाम के सभी सेवाभाव से कार्य करने वाले को में नमन करता हूं और गौ माता की आशीर्वाद सदैव श्री हरि गोधाम पर बना रहे। साथ ही पूरे प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दिया गया





