छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

कहां है हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां, सस्ता पेट्रोल और गरीबी दूर करने के वादे, मोदी जी वादा निभाइये- डॉ. संदीप पाठक, AAP छग प्रभारी

 

रायपुर,29 मार्च 2025। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव,राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक जी जो की आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रवास पर स्वागत करते हुए मोदी जी से सवाल पूछे हैं कि मोदी जी ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन 11 साल में 11 लाख नौजवानों को भी नौकरी नहीं मिली, जबकि इस काल खंड में केन्द्र सरकार के अधीन चालीस लाख से ज्यादा पद खाली हुए। इसी प्रकार वादा किया गया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी,लेकिन आंदोलन करने वाले किसानों के साथ हुए समझौते को भी अभी तक लागू नहीं किया गया और न एमएसपी की घोषणा हुई। मोदी जी के अनुसार सरकार की असफलता रुपया के अंतराष्ट्रीय बाजार में कम होने एवं डॉलर के मुकाबले से साबित होती है और मोदी जी की सरकार में जिस प्रकार रुपया कमजोर हुआ है इससे साबित होता है कि यह सरकार अब तक असफल रही है।

उन्होंने केंद्र सरकार की असफल नोटबंदी, कोविड-19 लॉकडाउन में भारी अव्यवस्थाएं और चुनावी बांड कानून जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार से जवाब माँगा है और इसे भारत के राजनीतिक इतिहास की अब तक सबसे बड़ी असफलता कहा है।

डॉ. संदीप पाठक जी कहतें हैं कि जब भी प्रधानमंत्री से महंगाई के बारे में पूछा जाता है तो वह जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की बात करने लगतें हैं। मोदी जी ने सस्ता पेट्रोल देने की भी बात कही थी लेकिन सस्ता होने की बजाय पेट्रोल डीजल और भी महँगा कर दिया गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफ़ी कम हैं? देश पर विदेशी कर्ज बढ़ते ही जा रहा है और देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का सपना दिखाया जा रहा है? बढ़ती महंगाई से देश के आम आदमी और गरीब जनता परेशान है लेकिन सरकार पूँजीपतियों को प्राथमिकता देते हुए उनके डेढ़ लाख करोड़ कर्ज माफ़ कर देती है? पिछले 11 वर्षों से देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है,और जब मोदी सरकार की असफलताओं पर सवाल किये जातें हैं पुराने वादों को भुलाकर प्रधानमंत्री जी ने “मोदी गारंटी” के नाम पर नए वादे जनता के सामने कर दिए और उन्हें भी पूरा नहीं कर जनता को सिर्फ छला ही जा रहा है ।

वहीं आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी का कहना है कि भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार ने खाली पड़े सरकारी पदों पर आज तक भर्ती नहीं की है जिससे प्रदेश का पढ़ा लिखा युवा वर्ग सरकार दे नाराज है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, सरकार की नई शराब नीति से लोगों में शराब की ज्यादा लत लग गयी है और अनेकों घर तबाह हो रहें हैं। बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है, सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और जनता प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने मजबूर हैं जहाँ लूट मची हुई है, प्राइवेट अस्पतालों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। प्रदेश में किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। राज्य की साय सरकार पूरी तरह नाकाम सरकार है।

*मिहिर कुर्मी*
*प्रदेश मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
*8461830001*

Related Articles

Back to top button