छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ स्टेट सब जूनियर बिलासपुर बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में सौरभ साहू लगातार 3 साल से चैंपियन

सच तक इंडिया रायपुर बिलासपुर में हुए yonex सनराइज अंडर 19 बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में सौरभ और जयेश की जोड़ी ने दिव्यांश अग्रवाल और मानस भट्टाचार्य को सीधे सेट में हराकर विजेता बने एवं सौरव साहू माही सेन की जोड़ी ने Jayesh और श्वेता की जोड़ी को सीधे सेट में हराकर Vijeta bane यह कारनामा सौरभ साहू लगातार 3 साल से कर रहे हैं या पिछले 3 साल से स्टेट चैंपियन रहे हैं वही सिंगल में मानस भट्टाचार्य ने अक्षय दत्त को हराकर किताब पर कब्जा किया गर्ल्स में तनु चंद्र ने राशि को हराकर किताब पर कब्जा किया गर्ल्स double में माही सेन और Ishita ने राशिऔर श्वेता की जोड़ी को हराकर किताब पर कब्जा कियi

समापन समारोह मुख्य अतिथि रहे बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल एवं कोटा विधायक मुख्य अतिथि रहे इस अवसर पर कविता दीक्षित भी मौजूद थी जो बैडमिंटन जिला संघ की सचिव है सब मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया

Related Articles

Back to top button