मतदान दलों की सकुशल वापसी,गुलदस्ता देकर किया स्वागत

महासमुंद 11 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए महासमुन्द जिले में 11 फरवरी को हुए मतदान के पश्चात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। समाचार लिखे जाने तक महासमुंद में सभी 60 दल वापस हो गए हैं। जिला प्रशासन की ओर रिटर्निंग अधिकारी श्री रविराज ठाकुर, सृष्टि चन्द्राकार एवं तहसीलदार और अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल का स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
ज्ञात है कि मंगलवार को सुबह 8ः00 से 5ः00 बजे तक मतदान हुआ तत्पश्चात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो रात लगभग 9 बजे तक चला। जिला प्रशासन द्वारा सभी काउंटर्स में मतदान दल वापसी के लिए तैयारी की गई थी एवं सभी कर्मचारी तैनात थे। मंडी परिसर में मतदान दलों के लिए आवश्यक व्यवस्था भी की गई है।