छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रायपुर में पुलिस द्वारा मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग में कई कार्यवाहियां। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह द्वारा किया गया सीएसपी के साथ औचक निरीक्षण

फोर्स को ब्रीफिंग कर लगाये गए नाईट चेकिंग पॉइंट व नाईट अफसरों करते रहे देर रात चेकिंग

सच तक इंडिया रायपुर पुलिस की कई टीमें बनाकर पुलिस मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग कर कार्यवाहियां की गई। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह स्वयं रात में निकल औचक जयस्तंभ चौक पर फोर्स को ब्रीफ किए कि रात्रि चेकिंग में क्या ध्यान रखना है।

चेकिंग के दौरान एल्कोमीटर से जांच आकर ड्रंकन ड्राइविंग पर गाड़ियों की जप्ती की गई और कई दर्जन संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। कुछ के साथ संदिग्ध सामन पकड़ा गया जिन पर कार्यवाही की गई। देर रात तक चेकिंग चलती रही। इस दौरान सीएसपी आज़ाद चौक अमन झा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी और थाना प्रभारी गण दल बल सहित उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button