छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

जमीन दिलाने का इकरारनामा कर ब्याना रकम 09,00,000/- रूपये प्राप्त कर धोखाधडी करने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर विवरण – इस प्रकार है कि दिनांक 05.12.2024 को प्रार्थी विजय कुमार साहू ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शशिकांत सुखदेवे के द्वारा अवंति विहार रायपुर में जमीन दिलाने के नाम पर इनसे ब्याना रकम 09,00,000/- रूपये लेकर जमीन न दिलाकर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री डॉ० संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, तथा नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर श्री केशरीनंदन नायक, के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतू थाना खम्हारडीह को निर्देशित किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी शशिकांत सुखेदेवे को पता तलाश करने पर अपने निवास स्थान मे मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया आरोपी से पूछताछ करने पर प्रार्थी को अवंति विहार रायपुर मे जमीन दिलाने इकरारनामा तैयार कर ब्याना रकम 09,00,000/- रूपये लेना बताया एवं जमीन नही दिलाना बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना पण्डरी रायपुर एवं थाना सरस्वती नगर रायपुर में भी धोखाधड़ी के मामला पंजीबद्ध है आरोपी शशिकांत सुखदेवे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 353 देवेन्द्र ध्रुव, आर0- 2157 अखिलेश साहू, आर०- 1200 मुकेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आरोपी का नाम पता-

शशिकांत सुखदेवे पिता श्री नीलकंठ सुखदेवे उम 55 साल निवासी 78, एस.एम, कैपिटल होम्स, सडडु थाना विधानसभा जिला रायपुर छ.ग.

Related Articles

Back to top button