दुकान से 2 मोबाइल चुराकर भागी 2 लड़कियां, बिलासपुर में फोन खरीदने आई थी, बाहर स्कूटी पर थी सहेली

सच तक इंडिया रायपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल खरीदने पहुंची 2 लड़कियां दुकान संचालक को उलझाकर 2 महंगे मोबाइल लेकर 15 सेकंड में भाग निकली। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी सहेली के साथ भागती हुई नजर आ रही है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। पहले युवती मोबाइल शॉप में अकेली गई। उसकी सहेली बाहर स्कूटी पर ही बैठी रही। जैसे ही दुकान के अंदर से मोबाइल लेकर युवती निकली, स्कूटी स्टार्ट कर दोनों फरार हो गईं। दुकान संचालक महिला और कर्मचारी युवती को बाहर निकलकर देखते रह गए।
दुकान संचालक के मुताबिक तिफरा ओवरब्रिज के पास अजीज मोबाइल शॉप हैं। बीते गुरुवार को एक युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान पहुंची। उस समय दुकान में संचालक शाहिदा परवीन और कर्मचारी मौजूद थे। युवती मोबाइल के अलग-अलग मॉडल देख रही थी। इसी बीच चालाकी से युवती ने दो महंगे मोबाइल चोरी कर ली।
मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कहकर संचालक और कर्मचारी को अपनी बातों में उलझाए रखी। बातचीत के दौरान युवती ने संचालक का ध्यान भटकाया और मौका पाकर दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गई। घटना इतनी तेजी से घटी कि संचालक को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। फिर तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दुकान सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें युवतियां मोबाइल लेकर भागती दिखीं। पुलिस को शक है कि दोनों युवतियों ने पहले दुकान की रेकी की होगी, जिसके बाद उन्होंने दुकान को निशाना बनाया होगा।