अपने भविष्य से खिलवाड़ को लेकर छात्र छात्राओं ने एसडीएम से मांगी विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति,मचा हड़कंप

धमतरी:- धमतरी जिले के भखारा नगर पंचायत में एक अनूठा मामला सामने आया है।इन दिनों लगातार चल रहे शिक्षकों की हड़ताल से त्रस्त होकर अपनी भविष्य की कीमत का ध्यान रखते हुए अब छात्र छात्राएं भी लामबंद होते हुए नज़र आ रहे है।ऐसा ही मामला धमतरी जिले के भखारा नगर पंचायत के बिसाहू सिंह गौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के निजी स्वार्थ के लिये लगातार हो रहे हड़ताल में जाने से त्रस्त होकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति की मांग लिखित में की है।
जहाँ एक तरफ छात्र छात्राओं के इस अनूठे प्रदर्शन की सराहना और समर्थन हर कोई कर रहा है वही उनके इस कदम ने जिला प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है।
शिक्षक निजी स्वार्थ के चलते कर रहे हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़
जब बच्चो से इस विषय को लेकर चर्चा की तब बच्चो ने बताया विगत 2 वर्षों ने कोरोना काल के चलते लगातार विधालय बन्द रहे जिससे लगातार हमारी पढ़ाई का नुकसान हुआ है।ऐसे में शिक्षक विगत 2 महीनों से अपने निजी स्वार्थ के चलते लगातार हड़ताल मद बैठ रहे है जिससे हमारी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है और आगामी परीक्षाओं में हमारा अनुतीर्ण होना तय है।ऐसे में हमारे भविष्य के खराब होंने का जिम्मेदार आखिर कौन होगा।इन्ही विषय को लेकर हम सभी छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है।