छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रिसाली में अवैध निर्माण पर चला बीएसपी का बुलडोजर, पार्षद मद से बन रहे सामुदायिक भवन को तोड़ा

सच तक इंडिया रायपुर : भिलाई बीएसपी के इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने रिसाली क्षेत्र के इस्पात नगर और कृष्ण कृपा के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान उन्होंने वहां के पार्षद की तरफ से बनवाए जा रहे सामुदायिक भवन को तोड़कर गिरा दिया। पार्षद ने बीएसपी की इस कार्रवाई पर सवाल उठाया है।

दरअसल, बीएसपी की टीम केके यादव के नेतृत्व में सोमवार को रिसाली के इस्पात नगर, कृष्ण कृपा के सामने कार्रवाई करने पहुंची। उन्होंने बीएसपी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ दिया। अधिकारियों का कहना है कि, उस निर्माण को हटाने के लिए निर्देश दिया गया है।

इस कार्रवाई से पहले पार्षद को समझाइश दी गई थी कि वो बीएसपी की जमीन पर कोई निर्माण न करें। बावजूद इसके उन्होंने जबरिया अवैध निर्माण काम जारी रखा। रविवार को छुट्टी के दिन वहां पर दीवार खड़ी कर दी। पार्षद का कहना है कि, वहां दूसरे लोग अतिक्रमण कर रहे थे। इसलिए समाज हित के लिए सामुदायिक निर्माण करा रहे थे। लेकिन बीएसपी ने उसे तोड़ दिया। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर बीएसपी को कार्रवाई करनी थी तो उसे उन सभी लोगों के खिलाफ करनी चाहिए थी, जो उसी इलाके में बड़े-बड़े मकान, शेड बनाकर रह रहे और कारोबार कर रहे हैं। इसके बाद प्रवर्तन विभाग के अधिकारी भिलाई निवास, ग्लोब चौक, सेक्टर-09 और सेंट्रल एवेन्यू पहुंचे। वहां लगे 300 से अधिक अवैध बैनर-पोस्टर हटाकर जब्त किया। काफी समय से लगे होने से सड़क पर गिर रहे थे। इससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी।

 

Related Articles

Back to top button