गृहमंत्री की निष्क्रियता से प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद- गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, AAP

भाजपा होर्डिंग पोस्टर के सहारे जनता से कर रही है झूठे वादे, लचर कानून व्यवस्था -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, AAP
सच तक इंडिया रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार आम जनता से होड़िंग पोस्टर पर खोखले वादे परोस कर जनता से छलावा कर रही है। साय सरकार में छत्तीसगढ़ में भय का माहौल बना दी है। प्रदेश में युवा बेरोज़गारी बढ़ गयी है।जब से भाजपा सरकार सत्ता में आयी है राज्य में माँ बहनें असुरक्षित हैं। प्रदेश में रेत माफिया, भू माफिया,रंगदारी वसूली सहित अन्य अवैध कारोबार फल फूल रहा है। विधायक पुत्र अपनी दादागिरी दिखाकर राज्य के आदिवासियों को डरा धमका कर मारपीट कर रहे हैं ?
गोपाल साहू जी ने कहा कि राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में ही 300 से ज्यादा मशीने बंद है, सिटी स्कैन, एमआरआई, वेंटीलेटर भी खराब हो चुके हैं। मेकाहारा के आईसीयू में अनेक मशीने बंद पड़ी हैं। जांच, इलाज और दवा के अभाव में लोग मौत से जूझ रहें हैं। आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कई जिलों में पूरी तरह से बंद हो गया है, नया कार्ड बनवाने के लिए लोग भटक रहे हैं। सूरजपुर में वीभत्स घटना हुई जहां एक जिलाबदर व्यक्ति ने पुलिसकर्मी हवलदार हैं, उनके घर में घुस कर उनकी पत्नी और उनकी लगभग 12-13 साल उम्र की बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी जाती है और fir तक दर्ज नहीं की जाती।अपराधियों में क़ानून का डर ख़त्म हो गया है। ठेकेदार परेशान हैं हर ठेका में अधिकारी 45% कमीशन माँग रहे हैं तो काम गुणवत्ता कैसे होगी। व्यापारी घबराया हुआ है कि कहीं हमसे लूट ना हो जाए। स्कूल अस्पताल का बुरा हाल है फिर भी भाजपा का किस बात गुमान है। हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है,वन विभाग, शिक्षा विभाग में आए दिन करोड़ों के घोटाले सामने आ रहें हैं
फिर भी मुख्यमंत्री जी कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं।
गोपाल साहू जी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करने जा रही है।