छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सर्जिकल ब्लेड से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी शेर सिंग उर्फ शेरा गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर – प्रार्थी उमेश्वर चौहान ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पगारिया काम्पलेक्स पंडरी में गार्ड डयुटी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 29.08.2024 को रात्रि करीबन 09.30 बजे पंडरी शराब दुकान में शराब लेने के लिए गया था उसी दौरानएक अज्ञात व्यक्ति ने शराब लेने के लिए खड़ंे एक व्यक्ति को अपने पास रखे धारदार वस्तु दिखाते हुए उसके साथ मारपीट कर पैसा दे वरना मार दुंगा बोलकर धमकी देते हुए उसके पेट में दाहिने तरफ मारकर हाथ में रखे पैसे को लूट लिया प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उस व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के ऊपर भी धारदार वस्तु से चोट पहुंचा कर वहां से फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 279/24 धारा 308(5), 311 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटना के संबध में प्रार्थी, आहत सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सिविल लाईन निवासी शेर सिंग उर्फ शेरा के प्रकरण में संलिप्त होने के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शेर सिंग उर्फ शेरा की पतासाजी कर पकड़ा। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी शेर सिंग उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से लूट की नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार वस्तु सर्जिकल ब्लेड जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी– शेर सिंग उर्फ शेरा पिता दया सिंग उम्र 24 साल निवासी ताजनगर पुलिस चौकी के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।

Related Articles

Back to top button