छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

खमतराई क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत गोंदवारा स्थित प्रकाश एजेंसी एवं महेश्वरी एण्ड कंपनी के गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी की 02 घटनाओं को दिये है अंजाम।

चार आरोपियों द्वारा दिया है दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की रहीं अहम भूमिंका।

प्रकरण में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 43,000/- रूपये किया गया है जप्त।

प्रकरण में संलिप्त 02 आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 677/24 एवं 678/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

सच तक इंडिया रायपुर – प्रार्थी सिद्वार्थ लुंकड ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चौबे कालोनी रायपुर में रहता है तथा उसका गांेदवारा में प्रकाश एजेंसी के नाम से फर्म है। जिसमें उसके पिता एवं अन्य 03 लोग पार्टनर हैं। दूसरा एजेंसी एस.बी.एस. ट्रेडिंग कार्पाेरेशन है तथा दोनों का एक ही ऑफिस है, जो गोंदवारा में स्थित है। दिनांक 19.08.24 के रात्रि करीब 01.30 बजे से 02.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति एजेंसी का शटर उठाकर अंदर प्रवेश कर दराज में रखें नगदी रकम प्रकाश एजेंसी का 3,35,000 रूपये और एस.बी.एस.ट्रेडिंग कार्पाेरेशन एजेंसी का 2,70,000 रूपये कुल 6,05,000 रूपये (छःलाख पांच हजार रूपये) को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर इज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 678/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार अज्ञात कोई आरोपी दिनांक 18-19.08.24 की दरम्यानी रात्रि प्रार्थी विष्णु सोमानी के गोंदवारा स्थित महेश्वरी एण्ड कंपनी के गोडाउन का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दराज में रखें नगदी रकम 5,000/-रूपये एवं दो नग मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 677/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री मणीशंकर चन्द्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, थाना प्रभारी खमतराई तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों, फर्म के पार्टनर एवं फर्म/गोडाउन में कार्य करने वाले कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी के पुराने आरोपियों को तस्कदी करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान बीरगांव उरला निवासी राजू यादव के रूप में की जाकर पतासाजी करते हुए राजू यादव को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर राजू यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी ईतवार सिंह मरकाम उर्फ सूर्या को भी पकड़ा गया।

आरोपी राजू यादव एवं ईतवार सिंह मरकाम उर्फ सूर्या को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 43,000/- रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण मंे संलिप्त अन्य 02 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-01. राजू यादव पिता स्व. जीवन यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम मनकी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव। हाल पता – शुक्रवारी बाजार बीरगांव सााहेब खान का मकान थाना उरला जिला रायपुर।

02. ईतवार सिंह मरकाम उर्फ सूर्या पिता अमान सिंह मरकाम उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमझर थाना पसान जिला कोरबा। हाल पता जोडा जैतखाम के पास रावांभाठा रेवाराम साहू का मकान थाना खमतराई जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. अविनाश देवांगन, रवि तिवारी, संदीप सिंह, हिमांशु राठौड़, वीरेन्द्र बहादुर सिंह तथा थाना खमतराई से सउनि. रामनाथ चंद्रवंशी, प्र.आर. गंजानंद वर्मा, रमेश यादव, आर. सुदीप मिश्रा, रामचंद्र तिवारी एवं जितेन्द्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Back to top button