छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सेवाकर्ता इकाई की हड़ताल खत्म…कोर्ट ने स्टे देने से किया इंकार

सच तक इंडिया रायपुर रायपुर। क्रेडा द्वारा प्रदेश अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के संधारण व रखरखाव हेतु गतवर्ष में अनुबंधित सेवाकर्ता इकाईयां 1 जुलाई से संविदा की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे।

15 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा से मुलाकात कर उनके द्वारा ज्ञापन सौंप कर हड़ताल खत्म करने की सहमति देते हुए पत्र के माध्यम से पुष्टि की गई है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में क्रेडा की सकारात्मक पहल के कारण समस्त सेवाकर्ता इकाईयों द्वारा नवीन अनुबंध किया जा रहा है। इनमें वे सेवाकर्ता इकाईयां भी शामिल है, जिन्होंने नवीन ‘‘रूचि की अभिव्यक्ति’’ स्थगन हेतु माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका भी दायर की थी।

सेवाकर्ता इकाईयों के नवीन अनुबंध उपरांत माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका तथ्यहीन व निष्प्रभावी हो चुकी है। इस सकारात्मक पहल के कारण प्रदेश अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के संधारण एवं रखरखाव के कार्य ने पुनः गति पकड़ ली है।

Related Articles

Back to top button