छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रामसागर पारा जवाहर नगर मोहल्ला समिति के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर मे आते जाते 400 राहगीरों को प्रसाद एवं पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया

अध्यक्ष माया मुरारका जी ने कहा अमावस्या का भंडारा प्रत्येक माह किया जायेगा।

सच तक इंडिया रायपुर आज रामसागर पारा जवाहर नगर मोहल्ला समिति के द्वारा जवाहर नगर के प्राचीन मंदिर श्री शिव राधा कृष्ण मंदिर के सामने अमावस्या के उपलक्ष्य में आते जाते राहगीरों 400 व्यक्तियों को प्रसाद पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।अध्यक्ष माया मुरारका जी ने कहा अमावस्या का भंडारा प्रत्येक माह किया जायेगा।महामंत्री ममता अग्रवाल जी ने कहा ऐसे धार्मिक नेक कार्य निरंतर होते रहना चाहिए। रामसागर पारा की सयोजिका बॉबी जैन के नेतृत्व में निरंतर सामाजिक धार्मिक कार्य मोहल्ले समिति के अंतर्गत किए जा रहे है। जिसमे सहसयोजीका ज्योत्सना अग्रवाल जी पूर्ण सहयोग प्रदान करती है आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष माया मुरारका जी,महामंत्री ममता अग्रवाल जी,संगठन मंत्री शशि अग्रवाल जी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल जी ,मोहल्ले की संयोजिका बॉबी जैन जी,सहसयोजीक ज्योत्सना अग्रवाल जी के साथ साथ कार्यकारणी सदस्य रजनी अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,किरण जैन ,आरती अग्रवाल पूर्व संयोजक संजय अग्रवाल जी,दीपक अग्रवाल जी,मंदिर के पुजारी राजू महराज जी एवम फूल कलि शुक्ला जी उपस्थित रहे। उक्तास्य की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने प्रदान की।

Related Articles

Back to top button