रायपुर रेल मंडल में रनिंग स्टाफ रेल कर्मियों एवं उनके स्वजनों को दिया सुरक्षा के पहलुओं से अवगत कराया गया

सच तक इंडिया रायपुर~ 21जून,2024 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 21 जून, 2024 को रायपुर रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलट कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में रेलवे कर्मी व उनके स्वजनो को रेलवे में रेल दुर्घटनाओ को देखते हुए रेलवे के रायपुर लॉबी में रनिंग स्टाफ व उनके स्वजनों के लिए कार्यशाला हुई |
इसमे उन्हे रेल दुर्घटनाओ की सामान्य वजह की जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय व बेहतर घरेलू माहौल रखने की जानकारी दी गई | रेल दुर्घटनाओ को ध्यान में रखते हुए परिचर्चा की गई | इस दौरान रनिंग स्टाफ के स्वजनों को संरक्षा टिप्स देने के साथ ही उनसे सुझाव भी लिया गया | कार्यक्रम में बडी संख्या में रेल कर्मचारी व स्वजन उपस्थित हुए | सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन/भिलाई, श्री राजीव कुमार सोनी ने विशेष जानकारियां दी, कार्यक्रम में लोको सुपरवाईज़र श्री आर. के. वर्मा, बी. के. राय, संदीप पाटील ने व्यवस्था में सहयोग किया ।कार्यक्रम का संचालन रायपुर लॉबी प्रभारी मुख्य चालकदल नियंत्रक- श्री भोली चौधरी द्वारा किया गया ।