छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बस स्टैण्ड की, की गई आकस्मिक चेकिंग

सच तक इंडिया रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.06.24 को *रायपुर पुलिस, परिवहन विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के आला अधिकारियों/कर्मचारियों* द्वारा भाठागांव स्थित नवीन बस स्टैण्ड की आकस्मिक चेकिंग की गई।

इस दौरान *टिकट काउण्टर एवं दुकानों की चेकिंग करने के साथ ही टिकट काउण्टर एवं दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों की भी चेकिंग करते हुए उनके संबंध में जानकारी ली गई।* वाहन चालकों एवं बस चालकों को यात्रियों के साथ जबरदस्ती एवं दुर्व्यवहार नही करने के साथ ही *असमाजिक तत्वों एवं बस स्टैण्ड में नशा करके विवाद करने वालों को बस स्टैण्ड में बेवजह नही घुमने* सख्त हिदायत एवं समझाईश दिया गया।

टिकट एजेंट एवं बस चालकों की मीटिंग लेकर उन्हें भी सख्त हिदायत दिया गया कि किसी भी यात्री के साथ दुर्व्यवहार व उन्हंे किसी प्रकार से परेशान न करें अन्यथा ऐसा करने वाले बस एजेंटो के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button