छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

थाना तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 38 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 4180/रू किया गया जप्त

सच तक इंडिया रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) र्कितन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केशरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

विवरण :- पूरे रायपुर जिले में निजात नशे को ना, जिंदगी को हां के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान दिनांक 18/05/2024 को मुखबीर सूचना की तस्दीकी पर घटनास्थल शीतला मंदिर के पास सिनोधा में रेड कार्यवाही कर आरोपी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा पिता स्व0 मुन्नाराम विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन उड़ेला थाना हथबंद जिला बलौदाबाजार छ0ग0 को घेराबंदी कर पकडकर सफेद रंग की बोरी में भरा 38 पौवा देशी मदिरा शराब मात्रा 6.840 वल्क लिटर कीमती-4180/रूपये मिलने पर उक्त शराब को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।

अप.क्र.253/24 धारा:- 34(2) आबकारी एक्ट

आरोपी का नाम पता :– कृष्ण कुमार विश्वकर्मा पिता स्व0 मुन्नाराम विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन उड़ेला थाना हथबंद जिला बलौदाबाजार छ0ग0

जप्त मशरूका:– आरोपी के कब्जे से 38 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कुल मात्रा 6.840 बल्क लीटर कीमती 4180/रू किया गया जप्त

Related Articles

Back to top button