छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सुपेला अंडर ब्रिज को जनता की आवाजाही के लिए खोला गया

सच तक इंडिया रायपुर~ 16 मई 2024 दिनांक 16 मई 2024 को रायपुर रेल मंडल में स्थित सुपेला अंडर ब्रिज को यात्रियों के लिए आवागमन हेतु खोल दिया गया है। जिसका फायदा स्थानीय नागरिकों को मिलेगा, जी ई मैन रोड को सेक्टर साइड से जोड़ेगा इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल अभियंता यह अंडर ब्रिज समपार फाटक 442 पर बनाया गया है। यह ब्रिज लगभग 32 करोड़ की लागत से बनाया गया वाय शेप ब्रिज हैं।

140 मीटर लंबा जी ई साइड

85 मीटर सेक्टर साइड दुर्ग एंड पर एवं

95 मीटर सेक्टर साइड पॉवर हाउस साइड एवं चौड़ाई 8.5 मीटर हैं।

Related Articles

Back to top button