रायपुर शहर के अलग अलग स्थानों से ई रिक्शा में घुम घुमकर मोबाईल फोन लूट/चोरी करने वाले गिरोह विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर शहर के अलग - अलग स्थानों से कुल 04 नग मोबाईल फोन किये है लूट/चोरी।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मौके का फायदा उठाकर देते है मोबाईल लूट/चोरी की घटनाओं को अंजाम।
आरोपियो/अपचारी के कब्जे से लूट की कुल 04 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 40,000/- रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 392 भादवि. के तहत् की गई है कार्यवाही।
सच तक इंडिया रायपुर – मोबाईल फोन लूट/चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को मोबाईल फोन लूट/चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में दिनांक 16.04.2024 को प्रार्थी देवेन्द्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 16.04.2024 के शाम करीबन 07.00 बजे से 07.30 बजे के मध्य अपने भांजा सुनील कुमार साहू के साथ काली मंदिर सिविल लाईन में पूजा करने आया था। पूजा करने के पश्चात नीचे आकर अपने मोबाइल फोन से बात कर रहा था तभी ई रिक्शा में सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा इसके मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर लूट कर फरार हो गये। घटना के कुछ देर बाद इसे पता चला कि उसी स्थान में शशिप्रकाश साहू नामक व्यक्ति के साथ भी इस प्रकार की घटना हुआ है। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 392 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अनिकेत बेहरा, मन हरपाल एवं 01 अपचारी बालक को घटना में प्रयुक्त वाहन ई रिक्शा क्रमांक सीजी 04 पी.एफ. 5986 के साथ पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी/अपचारी बालक द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर शहर के विभिन्न स्थानों से अपने अन्य साथी विक्की बेहरा के साथ ई रिक्शा वाहन मेे घुम घुमकर भीड़- भाड़ वाले अलग-अलग स्थानों से कुल 04 नग मोबाईल फोन लूट/चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपीयों/अपचारी बालक के कब्जे से 04 नग मोबाइल फोन कीमती करीबन 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों/अपचारी बालक के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है। आरोपी विक्की बेहरा घटना के बाद से लगातार फरार है जिसकी पता तलाश विवेचना जारी है।
गिरफ्तार
01. अनिकेत बेहरा पिता करन बेहरा उम्र 19 साल पता एसबीआई एटीएम के पास कालीबाड़ी ढाल के नीचे, थाना कोतवाली, रायपुर।
02. मन हरपाल पिता मंगल हरपाल उम्र 19 साल पता नेहरू नगर, थाना कोतवाली, रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।