छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
जशपुर : पत्थलगांव में बांस के पेड़ों में लगी भीषण आग, किसानों के पैरावट जलकर हुआ खाक

सच तक इंडिया रायपुर जशपुर। जिले के पत्थलगांव में बांस के पेड़ों में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, पत्थलगांव में स्थित पालिडीह गांव में शुक्रवार देर रात बांस के पेड़ों में भीषण आग लग गई. इस हादसे के बाद आग की चिंगारी से समीप के किसान का पैरावट भी जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आसपास फैल रही आग पर काबू पा लिया गया.
बताया जा रहा है कि यहां से कुछ दूरी पर ही पटाखा फैक्ट्री थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लेने से सभी ने राहत की सांस ली. अन्यथा बड़े हादसे की बात से इनकार नहीं किया जा सकता था.