वैश्विक आयोजन में रायपुर की उर्मिला की शानदार सहभागिता

रायपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में .. भारत के महानायक : : गाथावली स्वतंत्रता से समुन्नति की – इस शीर्षक से गृहस्वामिनी अंतरराष्ट्रीय द्वारा – 75 महानायक , 75 साहित्यकार , 75 दिन लगातार.. ऑनलाइन कार्यक्रमों की श्रंखला 1 जून २२ से जारी है । इसके अंतर्गत गृहस्वामिनी अंतरराष्ट्रीय के पटल पर प्रतिदिन होने वाले एक घंटे के कार्यक्रम में भारत की स्वतंत्रता और इसकी समुन्नति में अविस्मरणीय योगदान करने वाले महानायक / महानायिका के समर्पण और तप -साधना की सविस्तार चर्चा कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जाती है । 2/8/22 को हुए इस कार्यक्रम में रायपुर छत्तीसगढ की साहित्यकार उर्मिला देवी उर्मि ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी भारत रत्न श्री केशव कर्वे जी के योगदान पर सार्थक संवाद में झारखण्ड की डॉ. रत्ना मानिक के साथ भाग लिया । देश विदेश के साहित्यकारों और दर्शकों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की ।

जय भारत ! जय हिन्द !-नारे के उद्घोष के साथ आरंभ कर इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उर्मिला देवी उर्मि द्वारा किया गया ।आयोजन की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की आयोजक अर्पणा संत सिंह ने आभार ज्ञापित किया ।