छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला वाला आरोपी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीकर्ण सिंह उके के पर्यवेक्षण में निजात अभियान के तहत अवैध नशे की कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अवध राम साहू के नेतृत्व में थाना गोबरा नवापारा में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

विवरण -जरिए मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में शराब रखा हुआ है पैदल छांटा परसदा रोड की ओर जा रहा है सूचना पर थाना गोबरा नवापारा से स उ नि रामकुमार साहू हमराह स्टाफ के रवाना होकर शराब रेड कारवाही के लिए मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान छाटा रोड मोड़ के सामने पहुंचकर गवाहों के समक्ष हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर रेड कारवाही की है जहां एक व्यक्ति अपने पास थैला में अधिक मात्रा में शराब रखकर छाटा परसदा रोड की ओर आ रहा था जिसे पकड़कर नाम पूछने पर अपना नाम पवन तारक पिता स्वर्गीय केशव तारक उम्र 42 साल साकिन परसदा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर बताया जो अपने पास रखे प्लास्टिक थैला में 35पौवा देसी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पौव्वा में 180-180ml शराब भरी हुई कुल 6.300लीटर कीमती 3850 रुपये रखे मिला जिसे थाना लाकर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय रायपुर में पेश की जाती है ।

अपराध क्रमांक 170/24धारा -34(2) आबकारी एक्ट

घटना दिनांक 31/3/24 के 19.25बजे

रिपोर्ट दिनांक 31/3/24के 21:35बजे

 

…..

Related Articles

Back to top button