छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

कांग्रेस को बड़ा झटका, जिलाध्यक्ष- पार्षद समेत सोशल मीडिया के जिला संयोजक ने दिया इस्तीफा

सच तक इंडिया रायपुर । छत्‍तीसगढ़ की सत्ता हाथ से जाने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले महासमुंद में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह बादल मक्कड़, पार्षद व जिला योजना समिति सदस्य जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ व जिला संयोजक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया रवि सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि इन नेताओं के इस्तीफे से पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. बीते 27 मार्च को जगदलपुर महापौर सफीरा साहू भी छह पार्षदों संग कांग्रेस छोड़ मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के सामने भाजपा में शामिल हो गईं. माना जा रहा है कि जल्‍द ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button