विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी हेतु नीलकंठ टेकाम बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों में लेंगे 3 अगस्त को बैठक

रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त बिलासपुर की तैयारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा माननीय श्री नीलकंठ टेकाम जी (आईएएस) कोष एवं लेखा छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री आर.एन. ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के उपस्थिति में दिनांक 3 अगस्त 2022, दिन– बुधवार को आहूत होने वाली बैठक हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम तय किया गया है:–
01.कोरबा– प्रात: 10:00 बजे
02.जांजगीर चांपा– दोपहर 12:00 बजे
02.कोटा– दोपहर 2:00 बजे
03.तखतपुर– संध्या 4:00 बजे
04.मुंगेली– संध्या 6:00 बजे
उपरोक्त अनुसार बैठक में उपस्थिति प्रदान कर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील संभागीय संयोजक बिलासपुर, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ श्री रामचंद्र ध्रुव द्वारा की गई है।