गुरुकुल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़, रायपुर (छ.ग.) में भारत सरकार के नेशनल काउसिंल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी एवं छत्तीसगढ़ कौंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्घाटन समारोह गुरुकुल प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. त्रिपाठी, डीन, कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस एण्ड फुड टेक्नोलॉजी, रायपुर का स्वागत प्राचार्य अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा किया गया। डॉ. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को विज्ञान विषय का सही अर्थ समझाते हुए साइंस शब्द का पूरा नाम (सिस्टमैटिक कंप्रिहेंसिव इन्वेस्टिगेशन एड एक्सप्लोरेशन ऑफ़ नेचुरल कास एंड इफैक्ट्स) को बताया। छात्राओं को प्रत्येक शब्द का अर्थ समझाया और बताया कि यह हमारे जीवन के प्रत्येक क्षण से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के प्रथम स्पीकर डॉ. दीप्ति जैन अग्रवाल प्राचार्य, रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी ने छात्राओं को एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी दी तथा समझाया कि इसके लिए छात्राओं को अपनी ओर से क्या कदम उठाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित और संरक्षित रहे।
डॉक्टर अग्रवाल मैडम ने छात्राओं से प्रश्न पूछ कर जानकारी ली। वर्तमान समय में आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ओर से क्या जिम्मेदारी उठा रहे हैं। छात्राओं ने उत्तर देते हुए उनको संतुष्ट किया। द्वितीय सत्र के स्पीकर डॉ. भानुश्री गुप्ता, सिनियर असिस्टेंट प्रोफेसर, सेन्टर फॉर बेसिक साइंस, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) ने आइ.क्य.ू ई.क्यू और ए.क्यू पर प्रकाश डाला। छात्राओं को समझाया कि वे इंटेलेक्चुअल क्वोशेंट, इमोशनल क्वोशेंट तथा अरैंजमेंट क्वोशेंट को विकसित करें ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। तीसरे स्पीकर श्री दिलीप कुमार साहू, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, गव्हमेंन्ट व्ही.वाय.टी. पी.जी. आटोनॉमस कालेज, दुर्ग (छ.ग.) ने छात्राओं को ई-वेस्ट मैनेजमेंट करके पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठाने के लिए जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता, शासी निकाय अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, सचिव श्रीमती शोभा खण्डेलवाल, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्रायें उपस्थित थे। कल दिनांक 27 /2/2824 को विज्ञान विषय पर पोस्टर, मॉडल प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।