चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
थाना टिकरापारा क्षेत्रान्तर्गत मोतीनगर स्थित मकान में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की चांदी की चैन, अंगूठी एवं नगदी रकम 23,000/- रूपये किया गया हैं जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 137/24 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
सच तक इंडिया रायपुर – प्रार्थी मुकेश कुमार प्रजापति ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोती नगर टिकरापारा में किराये के मकान में रहता है, कि प्रार्थी दिनांक 17.02.2024 को सुबह करीबन 08.00 बजे मकान में ताला लगाकर कोचिंग पढाने भांठागांव गया था। प्रार्थी रात्रि करीबन 11.00 बजे वापस आकर देखा तो मकान के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखें आलमारी का लाॅकर भी टूटा हुआ था सामान चेक किया तो आलमारी में रखा चांदी का चैन एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 137/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चैधरी तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबध्ंा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में महासमुंद बसना निवासी गौतम पात्रे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अमर कुमार बेहरा के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की चांदी की चैन, अंगूठी तथा नगदी रकम 23,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 25,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. गौतम पात्रे पिता संतु पात्रे उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर 4 बसना थाना बसना जिला महासमुंद।*
02. अमर कुमार बेहरा पिता चंद्र भानु बेहरा उम्र 30 साल सा वार्ड नंबर 4 बसना थाना बसना जिला महासमुन्द।*
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. किशोर सेठ, प्रआर. अनिल पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र यादव, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर एवं थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक शशि पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*