छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

INDIAN PROSTHODONTIC SOCIETY आयोजित करेगा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला

रायपुर। इंडियन प्रोस्थोडॉटिक्स सोसाइटी छत्तीसगढ राज्य शाखा द्वारा राज्य के शासकीय एवं निजी दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के सहयोग से दिनांक 03 एवं 04 सितम्बर 2022 को जबड़े के जोड़ों से जुड़े दर्द एवं बीमारी के निवारण व ईलाज संबंधी एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में बदलते परिवेश, खानपान एवं तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण जबड़े के जोड़ो में दर्द एवं बीमारी का वयस्को व प्रमुखतः युवा वर्ग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इसके ईलाज हेतु विभिन्न क्षेत्रो एवं चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों के प्रयास से अशातीत परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इस कार्यशाला में इस विधा के विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों को पहली बार एक मंच पर लाने का एक अनुठा प्रयास है, जिसमें चेन्नई से प्रसिद्ध मैक्सिकोफेशियल प्रोस्थोडॉटिस्ट एवं इंडियन प्रोस्थोडोसिस सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वी. रंगराजन, बैंगलुरु से इस विषय में ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ एवं मैक्सिलोफिशियल प्रोस्थोडॉटिक्ट डॉ. प्रफुल्ल थुमती, कोच्चि से प्रसिद्ध क्रेनियोफेशियल सर्जन डॉ. प्रमोद सुभाष, रोहतक से आरेकर मेडिसीन एवं रेडियोलाजी विशेषज्ञ डॉ. हरनीत सिंह तथा जयपुर से प्रसिद्ध ज्वाईंट मोनिलाइजेशन विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हिमांशु माथुर जवड़े के जोड़ो से जुड़े दर्द एवं बीमारी के ईलाज प्रक्रिया के अपने ज्ञान एवं अनुभव को व्याख्यान तथा सजीव वीडियो से राष्ट्रीय एवं प्रमुखतः राज्य के सैंकड़ों स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं दंत चिकित्सा विशेषज्ञों को ईलाज संबंधी समग्र जानकारी देंगे। परिणामतः इसका लाभ राज्य के जन सामान्य को प्राप्त हो सकेगा।

इंडियन प्रोस्थोडॉटिक्स सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा द्वारा दिनांक 04.09. 2022 को सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक प्रोस्थोडॉटिक्स विषय के विशेषज्ञों द्वारा किये जाने वाले ईलाज के प्रति जनमानस में समझ विकसित करने के उद्देश्य से एक जनजागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य के सैंकड़ों प्रोस्थोडॉटिक्स विषय के विशेषज्ञ एवं स्नातकोत्तर छात्र/छात्राऐं भाग लेंगे। इस रैली में पोस्टर/ बैनर / स्लोगन एवं सीधे जन संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ मुख व दंत परीक्षण कर सुख स्वास्थ्य संरक्षण संबंधी सुझाव जन सामान्य को दिया जावेगा। रैली का नेतृत्व इंडियन प्रोस्थोडॉटिक्स सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वी. रंगराजन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button