छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 17 नए मामले, 20 हुए ठीक

सच तक इंडिया रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं 20 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88 हो गई है।
राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में 4500 से अधिक सैंपलों की जांच की। जिसमें रायपुर से 4, दुर्ग से 4, बस्तर से 3, कांकेर से 3, बिलासपुर से 2 और रायगढ़ से 1 नए मरीज सामने आए है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।