छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर सीतापुर में विकास कार्यों के लिए 279 लाख रूपए मंजूर, मुख्यमंत्री ने की है घोषणा

रायपुर, 25 जुलाई 2022। खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत की पहल पर  विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में 28 विकास कार्यों के लिए 279.06 लाख रूपए को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अधोसंरचना मद से उक्त राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सीतापुर के अंतर्गत नगरीय निकायों में निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति की घोषणा की थी। शहरी विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने खाद्य मंत्री श्री भगत को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सीतापुर निकाय के अंतर्गत निर्माण कार्यों के लिए 279.06 लाख रूपए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सीतापुर के निकाय विभिन्न वार्डों में सुचारू व निर्बाध आवागमन हेतु सीसी रोड, जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नाली एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य करवाए जाएँगे। स्वीकृति के मिलने मंत्री श्री भगत ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button