भारत- साउथ अफ्रीका मैच के लिया स्टेडियम में तैयारी पूरी, आज से ऑफलाइन टिकटों की होगी बिक्री

रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम में साफ-सफाई के साथ ही रंगरोगन और टूटी कुर्सियों को भी बदला जा रहा है जो की अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था कम है और हर मैच में जाम की स्थिति बनती है, लिहाजा इस समस्या से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है।
आज से ऑफलाइन तरीके से भी टिकटों की खरीद की जा सकती है। हालांकि क्रिकेट की यह टिकट और स्टूडेंट्स कैटेगरी की ही ऑफलाइन तरीके से उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 800 रुपये होगी। हर स्टूडेंट अधिकतम 4 टिकटें ही खरीद सकता है। 3 दिसबंर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच होना है ऐसे में टिकटों की कालाबाजारी के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं।
22 नंबर से शुरू हुई थी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री और महज आधे घंटे में ही सभी टिकट बिक गई थीं, जिससे क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई। तीन दिसंबर को लंबे वक़्त के बाद रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा।
जानिए क्या टिकट की कीमत?
बता दें कि जनरल स्टैंड के टिकट 1500 रुपए से शुरू होंगे। 3500 रुपए तक जनरल स्टैंड के टिकटों की कीमत रखी गई है। एक आईडी से चार टिकट बुक कराई जा सकेंगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। छात्रों को 800 रुपए में बेची जाएंगी। छात्रों को एक परिचय पत्र पर एक ही टिकट मिलेगी। 5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी। दर्शकों को 3 साल के बच्चे का भी टिकट लेना पड़ेगा।
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 30 नवंबर- रांची
दूसरा वनडे मैच- 3 दिसंबर- रायपुर
तीसरा वनडे मैच- 6 दिसंबर- विशाखापट्टनम





