छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

धारदार चाकू के साथ आरोपी भुनेश्वर चक्रधारी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर  -दिनांक 17.09.2024 को थाना कबीर नगर पुलिस द्वारा सोनडोंगरी अवधपारा BSUP कॉलोनी जयभीम नगर में गणेश विसर्जन के सम्बन्ध में लोगों को समझाइस दिया जाकर चेकिंग किया जा रहा था की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो अपने पास लोहे का धारदार चाकू रखे मिला था जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम भुवनेश्वर चक्रधारी पिता स्व. राजेंद्र चक्रधारी निवासी सोनडोंगरी BSUP कॉलोनी जयभीम नगर थाना कबीर नगर रायपुर का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रं 204/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

 नाम आरोपी – भुवनेश्वर चक्रधारी पिता स्व. राजेंद्र चक्रधारी उम्र 20 वर्ष, निवासी सोनडोंगरी BSUP कॉलोनी जयभीम नगर, थाना कबीर नगर रायपुर

जप्ती– लोहे का धारदार चाकू

Related Articles

Back to top button