मानदेय प्रोत्साहन राशि एवं सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने जैसे ही समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी सामने आई कि राजधानी के मितानिनों को मानदेय तथा प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनमें नाराजगी है। दूसरी ओर रायपुर नगर निगम द्वारा सफाई ठेकेदार को राशि भुगतान न करने से 3 माह से सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। रायपुर राजधानी की नालियां बजबजा रही हैं। इन दोनों मांग पर आप पार्टी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एनआर साहू को दोनों के भुगतान के लिए मांग पत्र सौंपा।
आम आदमी पार्टी रायपुर के जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि मितानिन इस बात से पीड़ित है कि उन्हें प्रोत्साहन राशि मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। भूखे मितानिन प्रदेश के जन कल्याणकारी कार्यों को कैसे संपादित करेंगे यह सोचनीय विषय है। इसी प्रकार नगर निगम रायपुर यूनीपोल घोटाले तथा शराब घोटाले में संलिप्त है। अब 3 माह से सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न होने से आशंका बलवती होती है कि सफाई की राशि का भी घोटाला तो नहीं हो गया है। 3 माह से वेतन प्राप्त न होने के कारण सफाई कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं, और राजधानी की नालियां गंदगी, झिल्ली, कीड़े से बचबजा रहे हैं। जिससे राजधानी की जनता के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आम आदमी पार्टी ने तत्काल सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने तथा मितानिनू के प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय भुगतान करने की मांग कलेक्टर रायपुर से की है। कलेक्टर की अनुपस्थिति में श्री एनआर साहू अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला अध्यक्ष कलावती मार्को, युवा विंग अध्यक्ष वीरेंद्र पवार, श्रीमती शोभना साहू, अमरजीत कौर, विजयलक्ष्मी तिवारी उपाध्यक्ष महिला विंग, संजीव सिंह, गोकुल निषाद, सहित अनेक आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी शामिल थे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वह तत्काल आयुक्त नगर निगम रायपुर को तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश कलेक्टर महोदय के माध्यम से प्रेषित करेंगे।