पूर्व विधायक नंदे साहू ने भनपुरी पहुंचकर हनुमंत आराधना में भाग लिया

बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भनपुरी स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित भगवान श्री हनुमान जी के मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित हनुमंत जन्म उत्सव में पूर्व विधायक नंदे साहू ने पहुंचकर पूजा आराधना में भाग लिया एवं भंडारे में भक्तों को प्रसाद का वितरण किया तथा कहा कि श्री हनुमान जी महाराज हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं!श्री हनुमान जी महाराज विद्यार्थियों के लिए भी आदर्श हैं! हम सभी विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए !श्री साहू ने कहा कि जब हनुमान जी महाराज सूर्य भगवान से शिक्षा के लेने के लिए सूर्य भगवान के पास गए तो सूर्य भगवान टालने के उद्देश्य कहा कि उनकी गति नहीं रुक सकती तब हनुमान जी ने कहा कि वे उनके साथ दौड़ कर पढ़ाई कर लेंगे !सूर्य भगवान ने पुनः टालने के लिए कहा कि पढ़ने के लिए आमने- सामने होना आवश्यक है तब हनुमान जी ने कहा कि वे उल्टे पैर आपके रथ के सामने दौड़ कर विद्या अध्ययन आसानी से कर लेंगे! श्री हनुमान जी महाराज 2 वर्ष तक लगातार सूर्य भगवान से विद्या पढ़ने के लिए उल्टा दौड़ते रहे! उन्होंने सूर्य भगवान से गणित, खगोल ,देव भाषा ,व्याकरण,कवितत्व आदि की विद्या प्राप्त की! यह उल्लेख तुलसीदास जी ने अपनी विनय पत्रिका में किया है! श्री साहू ने कहा कि राम राज्य से ही हमारे देश का चौमुखी विकास हो सकता है! राम राज्य में सभी मनुष्य परस्पर एक दूसरे से प्रेम करते हैं तथा समाज में विषमता नहीं रहती सभी को बोलने का अधिकार रहता है!राजा एवं प्रजा में कोई भेद नहीं रहता! इस अवसर पर भाजपा नेता लोकेश कृष्ण दुबे, सोमनाथ यादव,ईला रामप्रसाद राव ,नरेंद्र यादव, रूपेश रायकोपण, कामता प्रसाद दुबे,राजा साहू, रूद्रमणि सेन, तुकेंद्र वर्मा, अरविंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे!