दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (ग्रामीण) का फाइनल मुक़ाबला देखने पहुँचे मंत्री कवासी लखमा एवं विधायक देवेंद्र यादव, ओपन संस्करण का फाइनल आज
मुख्य अतिथि होंगे मंत्री अमरजीत भगत

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल द्वारा अपने गृह ग्राम मेहरसखा (धरसींवा) में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (IBPL) के ग्रामीण संस्करण का फाइनल मुक़ाबला कल सासाहोली एवं सिमगा के टीमों के मध्य खेला गया जिसमें सिमगा ने रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज कर ग्रामीण संस्करण का ख़िताब अपने नाम किया ।
छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग तथा आबकारी मंत्री कवासी लखमा बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण संस्करण का फाइनल मुक़ाबला देखने पहुँचे । उन्होंने खिलाड़ियों के कुशलक्षेम जाना तथा बल्लेबाज़ी कर चौके छक्के भी जड़े । खेलवारी खेल महोत्सव के तहत आयोजित कबड्डी के फाइनल मुक़ाबले को देखने भी माननीय मंत्री पहुँचे और परंपरागत खेलों के आयोजन को देख आयोजक भावेश बघेल के प्रति हर्ष व्यक्त किया । कबड्डी का ख़िताब कुरुद A ने अपने नाम किया ।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी उक्त आयोजन में पहुँचे तथा उन्होंने आयोजक भावेश बघेल तथा उनकी टीम को सफल आयोजन की बधाई दी ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जनपद सदस्य दुर्गा यादव, रायपुर ग्रामीण कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, अजय गंगवानी, दशरथ वर्मा आदि उपस्थित थे ।
यह आयोजन 27 फ़रवरी से शुरू हो कर निरंतर जारी हैं । दिनांक 13 मार्च को प्रतियोगिता के ओपन संस्करण का फाइनल मैच टारगेट अघोरी भिलाई तथा WRS 11 रायपुर के मध्य शाम 7 बजे खेला जाएगा । साथ ही 13 मार्च को ही खेलवारी खेल महोत्सव अन्तर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला पथरी A और पथरी B टीमों के बीच खेला जाएगा । तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह का आयोजन रखा गया हैं । उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे ।