छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अपने न्यौता भोज में पहुंची नन्ही बेबी श्रीविका

 

रायपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सूरजपुरा जिला बलौदा बाजार भाटापारा में छत्तीसगढ़ शासन के नवाचार न्यौता भोज का सफल आयोजन संपन्न हुआ। शाला की संस्था प्रमुख श्रीमती सुशीला वर्मा द्वारा अपनी पोती श्रीवीका वर्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शाला के सभी बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ फलो व मिठाइयों का वितरण किया गया।
स्कूली छात्र-छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए संतुलित हुआ पौष्टिक आहार का विशेष महत्व है। क्योंकि यह बढ़ती उम्र के बच्चे होते हैं अतः इनके वृद्धि एवं विकास के लिए भोजन का रुचिकर स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक होना आवश्यक होता है। छत्तीसगढ़ सरकार की भी यही मंशा है कि स्कूली विद्यार्थियों में पौष्टिक भोजन के प्रति आकर्षित करने के लिए न्यौता भोजन पौष्टिक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी कड़ी में संस्था प्रमुख श्रीमती सुशीला वर्मा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया। आयोजन को स्कूल परिवार, ग्रामवासी, सरपंच एवं अधिकारियों ने खूब सराहा।

उल्लेखित है कि सूरजपुर शाला का यह प्रथम आयोजन था। न्यौता भोज कार्यक्रम में तीन माह की बेबी श्रीविका की माता डॉक्टर रितु वर्मा,चाची डॉ श्वेता वर्मा,चाचा डॉ चेतन वर्मा, नानी श्रीमति उषा बाघमार के साथ साथ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राम जी पाल, संकुल शैक्षिक समन्वयक पंचम दीवान, श्री मुकेश देवांगन एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पांच श्री मनहरण वर्मा शाला शिक्षिका श्रीमती रामेश्वरी साहू श्रीमती पूर्णिमा वर्मा तथा शाला परिवार के लोग एवं सभी रसोइया उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button