छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

निजात” 6 किलो गांजा के साथ आरोपी जुगराज यादव गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी फार्म में चौकीदारी की आड़ में करता था गांजा बिक्री का काम.

आरोपी को न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल.

अपराध क्रमांक 437/2024 धारा 20(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट

सच तक इंडिया रायपुर नाम आरोपी- जुगराज यादव पिता स्व. धनसिंह यादव उम्र 48 साल निवासी ईडब्ल्यूएस कालोनी कचना थाना विधानसभा जिला रायपुर हाल निवासी ग्राम पिरदा रतन फार्म हाउस थाना विधानसभा जिला रायपुर (छ.ग.).

जप्त मशरूका- 5.956 किलोग्राम एवं एक सेल तराजू जुमला कीमती करीबन 1,20,000 रूपयें*

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री केशरीनंदन नायक के पर्यवेक्षण मे निजात अभियान के तहत नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने थाना विधानसभा द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

विवरण* – दिनांक 09.08.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पिरदा में रतन फार्म के मेन गेट के सामने भाठापारा रोड में रतन फार्म का चैकीदार जुगराज यादव नाम का व्यक्ति अपने पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश मे है कि , सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये रवाना होकर मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही की गई।

आरोपी जुगराज यादव के कब्जे में रखे हुये एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर अलग अलग पैकेटो में भरा हुआ कुल मात्रा 5.956 किलोग्राम गांजा एवं एक सेल तराजू जुमला कीमती करीबन 1,20,000 रूपयें समक्ष गवाहान जप्त किया।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से थाना विधानसभा रायपुर में अपराध क्रमांक 437/2024 धारा 20(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button