पत्रकार एवं पुलिस एक सिक्के के दो पहलू- पूनम पांडे

सच तक इंडिया रायपुर – पत्रकार और पुलिस सामाजिक व्यवस्था की वह धुरी है जो समय-समय पर एक दूसरे के पूरक होकर काम करते हैं। पत्रकार वह आइना है जो सामाजिक चितन के साथ समस्याओं को उजागर करता है। समन्वय एवं सामंजस्य से ही बड़ी से बड़ी समस्याओं का निस्तारण आसानी से किया जा सकता है।
ऐश्वर्या जनसेवा समर्थन सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में उक्त बातें रायपुर उतर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा। ऐश्वर्या जनसमर्थन सोसायटी द्वारा 22 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों और 30 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। ऐश्वर्या जनसेवा समर्थन सोसायटी की अध्यक्ष पूनम पांडे ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों में बेहतर तालमेल रहे तो बड़ी से बड़ी घटनाओं को आसानी से राजफाश किया जा सकता है। पूनम पांडे ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पुलिसिंग हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों एवं पुलिस के मध्य समन्वय हमेशा स्थापित रहें।