छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

फसल की रखवाली करते दंपत्ति पर हाथियों का हमला, दोनों की मौत

 

सरगुजा। हाथी प्रभावित क्षेत्र प्रतापपुर में देर रात हाथियों के दल ने एक दंपत्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कपसरा बिसाही मोड़ गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दंपत्ति अपनी काटी गई धान की फसल की रखवाली करने के लिए खलिहान में सोए हुए थे। इसी दौरान रात लगभग 12 बजे हाथियों का झुंड खेत की ओर आ पहुंचा।

हाथियों के शोर से दंपत्ति जैसे ही उठे, गजदल ने उन पर हमला कर दिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रात में ही घटनास्थल पहुँची। विभाग के अधिकारियों ने मर्ग एवं पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय खेतों व जंगल की ओर न जाने की अपील की है। विभाग ने कहा कि क्षेत्र में हाथियों का दल सक्रिय है और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को शासन की ओर से हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

गाँव में इस घटना के बाद लोग घरों से निकलने में भय महसूस कर रहे हैं और रात में खेतों की रखवाली करने से परहेज़ कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button