स्कूल की जमीन पर कब्जा, राजस्व विभाग की जांच में खुली पोल
शिकायतकर्ता का आरोप, रास्ता बंद कर छत तोड़ा, शौचालय भी अवरुद्ध।

रायगढ़। सरकारी व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। ग्राम पंचायत भातपुर के आश्रित ग्राम साल्हेपाली अंतर्गत स्कूल के लिए आरक्षित शासकीय भूमि पर खुलेआम अतिक्रमण का मामला सामने आया है। तहसीलदार कार्यालय की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि स्कूल हेतु सुरक्षित 0.101हे. भूमि पर कन्हैया पटेल द्वारा खसरा नंबर 273/2क में बड़वाल डालकर कब्जा कर लिया गया है। यही नहीं, उक्त भूमि पर विद्युत ट्रांसफॉर्मर और पानी टंकी भी मौजूद पाई गई।
सबसे गंभीर तथ्य यह है कि इस अतिक्रमण की आड़ में आवेदिका संतोषी बैरागी का आवागमन मार्ग तक बंद कर दिया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके मकान का छत तोड़ डाला गया, तीन खंभे गिरा दिए गए और शौचालय का रास्ता तक अवरुद्ध कर दिया गया। इसके बावजूद पटवारी की रिपोर्ट में इन तथ्यों का उल्लेख तक नहीं किया गया, जिससे शिकायतकर्ता ने असंतोष जताते हुए पुनः जांच की मांग की थी। जांच रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि खसरा नंबर 273/2क का कुल 0.3080 हे. क्षेत्र स्कूल प्रयोजन के लिए दर्ज है। इसके बावजूद यहां अतिक्रमण होना न केवल प्रशासन की विफलता को उजागर करता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि शासकीय भूमि की सुरक्षा किस हद तक ताक पर रख दी गई है।
बहरहाल अब सवाल यह है कि जब राजस्व विभाग की जांच में अतिक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, तो क्या प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करेगा या फिर यह मामला भी फाइलों में दबाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? अब सभी की निगाहे विभागीय कार्रवाई पर टिकी हैं।