अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा 27 एवं 28 सितंबर को दो दिवसीय मणिकर्णीका एक्सपो अग्रसेन धाम में

रायपुर।अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा 27 एवं 28 सितंबर को दो दिवसीय मणिकर्णीका एक्सपो अग्रसेन धाम में लगाया जा रहा है. जिसमें ऑल इंडिया से सामान बेचने विभिन्न राज्यों से मेट्रो सिटी से आ रहे हैं जिसमे सूरत से रियल डायमंड गोल्ड ज्वेलरी आ रही है जयपुर से साड़ियां, कोलकाता से डिजाइनर ड्रेस, दिल्ली से फुटवियर, मुंबई से ज्वेलरी, छत्तीसगढ़ के आसपास की पुरे शहर से स्टाल लगाने आ रहे है
मणिकर्णीका एक्सपो में सभी सामान एक छत के नीचे सभी सामान मिलेगा तो सभी 27 एवं 28 को अग्रेशन धाम में सभी सादर आमंत्रित हैं सभी जरूर आए. अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष ममता अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह एक्सपो लगाया जा रहा है इसके डायरेक्टर बॉबी जैन संध्या अग्रवाल ज्योति अग्रवाल है
उक्तशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने प्रदान की.