मां वैष्णव देवी गुफा दुलारी नगर का उद्घाटन किया सुशील सन्नी अग्रवाल
सच तक इंडिया रायपुर दुलारी नगर में उत्कल युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा मां वैष्णो देवी गुफा का उद्घाटन सुशील सन्नी अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया इसमें भगवान गणेश की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है गुफा में प्रवेश करते ही भक्तों को बूढ़ी माता की प्रतिमा के दर्शन होते हैं गुफा का माहौल इस तरह से जंगल की थीम पर है जहां वन्य जीव की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है गुफा के अंदर एक छोटा सा झरना भी बनाया गया है जिसे पार करने पर भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं इस गुफा में चित्रकूट पर्वत की गोद में बसे पवित्र गुफा की अद्भुत सजावट की गई है इसमें तीन प्राकृतिक चट्टानी संरचनाओं जिन्हें पिंडी के नाम से जाना जाता है भी शामिल है इसके अलावा भैरव गुफा में मां बमलेश्वरी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है गुफा के आगे एक भूत बंगला बनाया गया है जहां डेथ बॉडी का पुतला बनाया गया है जो हमे संदेश देते है की प्रत्येक जीव का अंत एक दिन निश्चित है इस लिए अपने जीवन में अहंकार और घमंड नहीं करना चाहिए तथा स्त्री 2 के थीम पर हॉरर पुतला बनाया गया है इसके साथ ही गुफा में कोरोना काल में डॉक्टर के योगदान को दर्शाने वाला विशेष दृश्य भी प्रस्तुत किया गया है जो इस कठिन समय में उनके अमूल्य योगदान को सम्मानित करता है इसके आगे जाने पर गणेश जी का विशाल मूर्ति है जिसका दर्शन के पश्चात गुफा से बाहर जाने का रास्ता है, इस मौके पर समिति संयोजक मुकेश मोंगराज, अध्यक्ष प्रकाश दीप, समिति के कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।