छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

एक आम आदमी के करेक्टर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है : क्रांति दीक्षित

अवार्ड शो में मिला विलेन और कॉमेडियन सम्मान

रायपुर। नया रायपुर सौभाग्यम साईं आडिटोरियम में आयोजित छालीवुड अवार्ड शो- 2022-23 के वार्षिक समारोह में करेक्टर आर्टिस्ट क्रांति दीक्षित को विलेन और कॉमेडियन का अवार्ड मिला है। क्रांति दीक्षित दर्शको के प्यार को सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। मोर जोड़ीदार से छलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले क्रांति मंजे हुए थियेटर आर्टिस्ट भी हैं, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, उड़िया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके क्रांति बॉलीवुड अप्रोच में भी हैं। क्रांति को यह अवार्ड गजेंद्र श्रीवास्तव की फ़िल्म मार डारे मया मा के लिए बेस्ट कॉमेडियन और उदयकृष्ण कि डेब्यू फिल्म कुरुक्षेत्र के लिए बेस्ट विलेन का सम्मान मिला है। बकौल क्रांति दीक्षित 2022 में एक साल में ही दो करेक्टर के लिए अवार्डेड होना मेरे लिए प्रॉउडफुली है, एक कलाकार सिर्फ अपनी काम की तारीफ चाहता है, फ़िल्म है हंस झन पगली फँस जाबे में मुझे छोटा सा रोल मिला परंतु सबने मेरे काम की तारीफ की। क्रांति दीक्षित ने कहा कि एक कलाकार अपने काम से कभी संतुष्ट नही हो सकता , मैं जब भी अपने आप को पर्दे देखता हूँ, मुझे अपने आप को और इम्प्रूव करने का खयाल आता है। उन्होंने इस अवार्ड के लिए छालीवुड, अवार्ड शो के आयोजकऔर अपने चहेते दर्शको के प्रति इस समम्मान के लिए आभार जताया।

Related Articles

Back to top button