
सच तक इंडिया रायपुर प्रार्थी मोहन लाल पटेल पिता श्री प्रभुदयाल पटेल उम्र 42 साल सा०- सत्यम नगर कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना खम्हारडीह जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके दामाद ईश्वर पटेल के नाम से मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक- OD/26/D/7326 है जिसे यह उपयोग करता है, दिनांक 20.02.2024 को रात्रि 22:30 बजे डयूटी से घर पहुंचा मोटर सायकल को पार्किंग में खड़ी कर लाक कर घर अंदर चला गया खाना खाकर सो गया था दूसरे दिन दिनांक 21.02.2024 को सुबह 07:30 बजे अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने के लिए मोटर सायकल के पास जाकर देखा तो मोटर सायकल जहां पर खडी किया था वहां पर नहीं था आसपास के लोगो से पूछताछ कर पता तलाश किया जो मोटर सायकल का कहीं पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक- OD/26/D/7326 कीमती 10000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान दिनांक 22.02.2024 को आरोपी सिद्धार्थ निर्मलकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर गवाहो के समक्ष धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध जिसमे आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया तथा आरोपी सिद्धार्थ निर्मलकर के निशानदेही पर चोरी हुए मोटर सायकल को गवाहो के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा मे लिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन में स.उ.नि. भगवान यादव एवं पेट्रोलिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक- 95/2024 धारा- 379 भादवि
आरोपी का नाम-सिद्धार्थ निर्मलकर उर्फ दादू पिता राजकुमार निर्मलकर उम्र 22 वर्ष सा0 कचना सत्यम नगर हाउसिंगबोर्ड कालोनी ब्लाक नं०. 07 मकान नं0- 15 थाना खम्हारडीह रायपुर ।