छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

हत्या का प्रयास की फरार आरोपीया पुलिस गिरफ्त में

अपराध क्रमांक 165/2023 धारा- 147, 148, 149, 294, 323, 506, 307, 427, 457 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट

सच तक इंडिया रायपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में अपराधियों को पकड़ने ही हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को हत्या के प्रयास करने के आरोपीया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई l

विवरण – दिनांक 01.08.2023 को प्रार्थिया सुल्ताना बेगम थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि करीबन 10.15 बजे इसकी ननंद का लड़का जुनैद और अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे उसी समय शाहरुख वहां पर आया और किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा जिसे देखकर इसका लड़का आसिफ लड़ाई को छुड़वाया, तो दोनों लड़के गाली गलौच करते हुए वहां से चले गए कुछ देर बाद शाहरुख अपनी मौसी पद्मिनी उर्फ़ गुलशन बेगम साथी बाबू, वाहिद, हीरा, शोएब, अशफाक शानू एवं गोलू एक राय होकर तलवार चाकू डंडा प्लास्टिक का बेत लेकर आए और आसिफ कहां है बोलकर मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गुफ्तार करते हुए हत्या करने की नियत से आसिफ को हाथ मुक्का डंडा चाकू और तलवार से मारपीट करने लगे जिससे उसके बाएं हाथ के कोहनी, कलाई और दाहिने हाथ व सिर में गंभीर चोट आई जिसे तुरंत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके थोड़ी देर बाद आरोपीगन वापस आकर घर के बाहर खड़े एक्टिवा बुलेट कूलर को तोड़फोड़ किए की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मोहम्मद वाहिद, गोलू , हीरा, मोहम्मद आमिर, साहिल, मोहम्मद अशफाक, शेख अरबाज एवं दो विधि से संघर्ष बालकों को गिरफ्तार का न्यायिक विमान पर भेज भेज कर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था।

एक आरोपिया पद्मिनी उर्फ गुलशन बेगम घटना के बाद से फरार चल रही थी जिसे मुखबीर सूचना के आधार पर आज दिनांक 22.09.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button