अंतर्राष्ट्रीयप्रमुख खबरें

नेपाल में ISI एजेंट की गोली मारकर हत्या

काठमांडू: नेपाल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट की उसी के घर के बाहर हत्या हुई। इस एजेंट की हत्या क्यों और किसने की, इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि, हत्या का पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें कार से उतरते समय पाकिस्तानी एजेंट को अज्ञात हमलावर गोली मारते दिखाई दे रहे हैं। मारे गए एजेंट के D कंपनी के साथ भी संबंध बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान लंबे समय से नेपाल को लॉन्च पैड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

भारत में नकली करेंसी भेजता था एजेंट


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के लिए काम करने वाले एजेंट की पहचान 55 वर्षीय लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दारजी के रूप में हुई है। ISI के कहने पर लाल मोहम्मद पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल में नकली भारतीय करेंसी लाता था और फिर वहां से भारत को सप्लाई करता था। रिपोर्ट में खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि लाल मोहम्मद ने ISI को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट में भी मदद की और अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के डी-गैंग से साथ भी संबंध थे। उसने अन्य ISI एजेंटों को भी शरण दी थी।

Related Articles

Back to top button