थाना गुढियारी क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग मामालो में दो आरोपी गिरफ्तार
दोनो आरोपियो के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला* पंजीबद्

आरोपी राज बघेल से 01 तलवार दूसरे आरोपी आशीष गरूड से चापड़ नुमा तलवार जप्त
सच तक इंडिया रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी बिक्री करने वाले तथा अवैध हथियार रखकर अपराध कारित करने वाले लोगो के सम्बंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा इस सम्बंध में सूचना संकलन पर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किये जा रहे है।
दिनांक 02.03.2024 को थाना गुढियारी पुलिस टीम के द्वारा थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत कलिंग नगर सुलभ शौचालय एवं जगन्नाथ चैक के पास आम रोड में राज बघेल अपने हाथ में तलवार लेकर एवं आशीष गरूड नामक व्यक्ति अपने हाथ में चापड़ नुमा तलवार लेकर आम राहगीरो को डरा धमका रहा था। पुलिस को आते देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर उक्त स्थनों से पकडा गया। जिन्होने अपना नाम राज बघेल पिता प्रभु लाल बघेल उम्र 22 वर्ष साकिन न्यू कलिंग नगर स्वीपर काॅलोनी गुढियारी तथा दूसरा व्यक्ति आशीष गरूड पिता स्व. नवी गरूड उम्र 22 वर्ष साकिन खालबाडा शिव मंदिर के पास गुढियारी रायपुर के कब्जे से एक तलवार एवं एक चापड नुमा तलवार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्र 149/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्र 150/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आज दिनांक 02.03.2024 को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी-
1- राज बघेल पिता प्रभु लाल बघेल उम्र 22 वर्ष साकिन न्यू कलिंग नगर स्वीपर काॅलोनी गुढियारी*
2- आशीष गरूड पिता स्व. नवी गरूड उम्र 22 वर्ष साकिन खालबाडा शिव मंदिर के पास गुढियारी*