छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

दुर्ग पुलिस नहीं लगा पा रही छपरी बाइकर्स पर लगाम:वीआईपी गैदरिंग होने के बाद भी नेशनल हाइवे में लेट कर बाइक चलाता निकला युवक

सच तक इंडिया रायपुर दुर्ग जिले में छपरी बाइकर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले ही सीट पर खड़े होकर बाइक चलाते युवक का चालान काटा गया था। इसके बाद फिर शनिवार को एक युवक सीट पर लेट कर नेशनल हाइवे पर फर्राटे से बाइक चलाता दिखा। इसका वीडियो एक कार चालक ने रिकार्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

छपरी यानि की स्टंट करने वाले बाइकर्स इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ नहीं रहा। शनिवार को देश के प्रधानमंत्री ने भिलाई चरोदा क्षेत्र स्थित 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट का वर्चुअवल उद्घाटन किया। इस उद्घाटन में दुर्ग जिले के आईजी, कलेक्टर, एसपी से लेकर रेलवे व अन्य विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद थे। यहां तक की राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय भी पहुंची हुई थी। यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था थी। इसके बाद भी यहां नेशनल हाइवे से एक युवक बाइक CG 04 MK 5987 की सीट पर लेटकर चलाता हुआ देखा गया।

फोटो में साफ दिखा रहा है कि नेशनल हाइवे में शनिवार दोपहर को काफी भीड़ थी। वाहनों की अधिक संख्या होने के बाद भी बाइक चालक बेखौफ होकर बाइक की सीट पर पूरा लेटा हुआ था और बाइक को काफी तेज रफ्तार में चलाता हुआ जा रहा था। इसी दौरान पुलिस का सायरन सुनकर वो बाइक की सीट पर बैठकर सामान्य तरीके से चलाने लगा, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर फिर से उसने उसी स्टाइल में बाइक को चलाया और रायपुर की तरफ निकल गया।

जिस बाइक में युवक खतरनाक स्टंट कर रहा था वो बाइक रायपुर पासिंग यानि CG 04 MK 5987 थी। बताया जा रहा है कि युवक भिलाई आया था और फिर बाइक से रायपुर जा रहा था। इसी दौरान वो सड़क पर इस तरह के खतरनाक स्टंट करते हुए डबरापार फ्लाई ओवर ब्रिज के पास से जाता हुआ देखा गया। एक बाइक चालक ने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन छपरी बाइकर इतनी तेज रफ्तार में था कि उसका वीडियो नहीं बन पाया। इसी दौरान आगे जा रही एक कार के चालक ने उसका वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया।

Related Articles

Back to top button