किसानों के लिए भोरिंग में बनेगा कृषक भवन बीज निगम के सीएसआर से 10 लाख मंजूर-अग्नि चंद्राकर

महासमुंद। जिले के बड़े गांवों में शुमार ग्राम भोरिंग में किसानों की सुविधा के लिए कृषक भवन निर्माण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के सीएसआर मद से इसके लिए 10 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। साथ ही यहां किसानों के लिए एक अन्य भवन हेतु 5.15 लाख रुपए की स्वीकृति भी दी गई है।
केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने ग्राम भोरिंग में सभा को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी दी। श्री चंद्राकर यहां त्रिदिवसीय रामायण सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने प्रभु श्रीरामचंद्र की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र और प्रदेश में सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को अपनाएं और अपने जीवन में उतारें। कार्यक्रम में जनपद सदस्य उषा राजेश साहू, सरपंच पुष्पा तेजराम साहू, उपसरपंच वेदप्रकाश साहू, पंच मनीष साहू, पंच मनोज साहू, पंच बाहरूराम साहू, तुलसीराम साहू, बाला साहू, खोरबाहरा साहू, पंच हिरामन साहू, पंचू यादव, मनकर साहू, अगनू साहू, लच्छीराम साहू, तुकाराम साहू, राकेश साहू, सूरज यादव, रामेश्वर साहू, तिलक साहू, शिशुपाल बर्मन, उदल दास, हरी साहू, डॉक्टर सुरेश साहू, नारायण साहू, छेरकू यादव, कृष्णा पांडेय सहित बड़ी संख्या में युवा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।