छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
CG BREAKING-पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर छापा .. जांच जारी है।

सच तक इंडिया रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने बड़ी कार्रवाई की है। IT ने प्रदेश के कई बिल्डर्स और कारोबारियों के कई ठिकानों पर दबिश दी। एजेंसी ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर भी पहुंची। उनके अम्बिकापुर और रायपुर स्थित आवास पर जांच जारी है।
इसके अलावा आईटी ने राजधानी रायपुर के लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर, राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी के घर, भिलाई के चौहान ग्रुप के ठिकानों पर और बिल्डर अजय चौहान के राम नगर स्थित दफ्तर एवं मौर्य टॉकीज स्थित चौहान इस्टेट में दबिश दी। आईटी टीम अन्य ठिकानों पर भी छापेमार कार्रवाई कर रही।





