आवास मेला 2025, सिर्फ 1% बुकिंग अमाउंट में घर खरीदने का मौका, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की बड़ी योजना

रायपुर: घर का सपना देखने वाले परिवारों के लिए इस सप्ताह बड़ा अवसर आने वाला है. छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में 23 से 25 नवंबर 2025 तक राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 का आयोजन करने जा रहा है.
आवास मेला में 1% दर पर स्पॉट बुकिंग, ऑन-स्पॉट साइट विजिट, बैंक लोन असिस्टेंस और आवास योजनाओं की पूरी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी.
22 जिले में 2060 करोड़ का प्रोजेक्ट, इतिहास का सबसे बड़ा विस्तार: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि इस वर्ष हाउसिंग बोर्ड के इतिहास का सबसे बड़ा विस्तार किया जा रहा है. 22 जिलों में 2,060 करोड़ के नए प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं. पिछले 5 वर्षों में जहां कुल कारोबार 250 करोड़ तक सीमित था, वहीं इस वर्ष बोर्ड ने 600 करोड़ का रिकॉर्ड बिजनेस किया है. यह आंकड़े जनता के बढ़ते विश्वास का प्रमाण हैं.
मेले में BIS, वास्तु, रिन्यूएबल एनर्जी सहित कई स्टॉल: आवास मेला 2025 में लोगों को घर निर्माण और खरीद से जुड़ी सभी जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी. इसके लिए विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे.





